Moeen Ali father Munir Ali lashes out on Taslima Nasreen tweet|वनइंडिया हिंदी

2021-04-07 88


‘I am hurt and shocked’, Moeen Ali’s father Munir Ali has expressed his anger after controversial Bangladeshi writer Taslima Nasreen made a vile remark against England all-rounder Moeen Ali in a tweet. She stated that Moeen would have joined ISIS had he not picked cricket as a profession. This remark of Nasreen allegedly came after Moeen Ali reportedly refused to sport an alcohol brand on his Chennai Super Kings jersey.

तस्लीमा नसरीन, बांग्लादेश की बड़ी लेखिका हैं. बांग्लादेश से भगाए जाने के बाद तस्लीमा नसरीन अब भारत में ही रह रही है. और अब यहाँ पर वो विवाद खड़ा कर रही हैं. अपने समय के सबसे विवादित लेखिका के तौर पर तस्लीमा नसरीन जानी जाती रही है. खैर, इनके बारे में एक लम्बा इतिहास है. पर इन दिनों अपने किसी बुक्स की वजह से चर्चा में नहीं हैं. और न ही बयानबाजी से. बल्कि तस्लीमा नसरीन ने एक क्रिकेटर को ही आतंकी कह डाला. मोइन अली. इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं. धर्म से मुसलमान. तो इस्लामोफोबिया तस्लीमा नसरीन को बहुत पहले से ही है. और ये तो जगजाहिर है. तसलीमा नसरीन ने बेवजह ही टांग अड़ाते हुए मोइन अली पर टिपण्णी की. और नतीजतन, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खासकर जोफ्रा आर्चर ने रख के सुना दिया. ऐसा सुनाया कि बोलने के लायक बची नहीं.


#TaslimaNasreen #MoeenAli #JofraArcher